ads

Adsterra

जांजगीर-चांपा पुलिस का एक्शन मोड: फरार वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई


(CG ई खबर : विजय चौहान - बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ़) : 
जांजगीर-चांपा, 16 नवंबर— जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत रखने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के उद्देश्य से जांजगीर-चांपा पुलिस ने बीती रात विशेष सर्च अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में संचालित इस अभियान में फरार वारंटियों की धरपकड़ के साथ-साथ निगरानी एवं गुंडा-बदमाशों पर कड़ी नजर रखी गई।


🚔 कैसा रहा पुलिस का एक्शन?

पुलिस की कई टीमें देर रात तक जिले के अलग-अलग स्थानों पर सघन नाकाबंदी, रात्रिकालीन गश्त और दबिश कार्रवाई में जुटी रहीं। अभियान के दौरान कुल 16 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें शामिल हैं—

  • थाना जांजगीर क्षेत्र : 05 गिरफ्तारी वारंट
  • थाना बलौदा : 01 स्थायी वारंट
  • अकलतरा/कोटमीसोनार क्षेत्र : 08 स्थायी वारंट
  • थाना पामगढ़ : 02 गिरफ्तारी वारंट

👁‍🗨 निगरानी व गुंडा-बदमाशों पर कड़ी नजर

अभियान के दौरान पुलिस ने 132 निगरानी एवं गुंडा-बदमाशों के घर पहुंचकर उनकी गतिविधियों, आजीविका और दिनचर्या से संबंधित विस्तृत जानकारी जुटाई। उपस्थित बदमाशों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की सख्त हिदायत भी दी गई।


📢 पुलिस का संदेश

जांजगीर-चांपा पुलिस ने साफ किया है कि जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए ऐसे सर्च अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या सूचना को तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad





Ads




ads