बुलंदशहर (UP) : बुलंदशहर में सामने आए एक सनसनीखेज मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गैंगरेप पीड़िता और उसके परिजन फरार चल रहे दो आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से इतना आक्रोशित हो गए कि उन्होंने डीआईजी के सामने ही जोरदार हंगामा कर दिया।
मामला खुर्जा कोतवाली क्षेत्र का है, जहां छह दरिंदों ने एक युवती के साथ गैंगरेप किया था। पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं। इन्हीं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़िता और उसके परिवार ने कोतवाली के बाहर सड़क पर प्रदर्शन किया।
सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता ने महिला पुलिसकर्मियों की पकड़ से छूटकर किसी तरह डीआईजी कलानिधि नैथानी की कार तक पहुंचकर गुहार लगाई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्थानीय पुलिस पीड़िता को डीआईजी तक पहुंचने से रोकने की कोशिश कर रही थी, लेकिन पीड़िता जद्दोजहद करते हुए उनके सामने पहुंच ही गई।
पीड़िता ने डीआईजी को बताया कि दो मुख्य आरोपी अभी भी खुले घूम रहे हैं और स्थानीय पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। इस पर डीआईजी ने जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाते हुए सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
फिलहाल पूरा मामला चर्चा में है और अब निगाहें यूपी पुलिस पर टिकी हैं कि फरार आरोपियों को कब तक गिरफ्तार कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाता है, या फिर एक बार फिर पुलिस की निष्क्रियता पर उंगली उठेगी।
— CG ई खबर









