कोरबा (CG ई खबर |कोरबा जिला साँवददाता : सत्या पटेल) : करतला थाना क्षेत्र के रवानाडांड गांव में 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवलाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह शनिवार की शाम मजदूरी कर घर लौटा था, इसके बाद भैंसमा बाजार घूमने गया और लौटकर खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया।
सुबह जब काफी देर तक शिवलाल कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शंका होने पर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने शिवलाल को अचेत पाया। उसे तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
मृतक के बड़े भाई सुंदरलाल ने बताया कि शिवलाल रोजी-मजदूरी कर परिवार की आर्थिक मदद करता था। उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी और न ही कोई बीमारी थी। मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह स्पष्ट नहीं है।
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी ने अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

