पुणे (CG ई खबर): ‘Pregnant Jobs Offer’ के नाम पर ठगी का हैरान कर देने वाला मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है। डिजिटल युग में जहां लोग जल्दी पैसा कमाने की चाह में शॉर्टकट अपनाने लगते हैं, वहीं कुछ लोग इस चाहत का फायदा उठाकर ठग बन बैठे हैं। ऐसा ही मामला तब सामने आया जब एक महिला ने “प्रेग्नेंट जॉब” के नाम पर ठेकेदार से लाखों रुपये ऐंठ लिए।
दरअसल, पीड़ित ठेकेदार ने सोशल मीडिया पर “Pregnant Jobs Offer” नाम का एक वीडियो एडवरटाइजमेंट देखा, जिसमें दावा किया गया था कि महिला को गर्भवती करने वाले व्यक्ति को मोटी रकम दी जाएगी। वीडियो में दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर महिला ने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति की तलाश में है जो उसे मां बनने में मदद कर सके। उसने यह भी कहा कि उसे व्यक्ति की जाति, शिक्षा या रंग से कोई फर्क नहीं पड़ता, बस उसकी इच्छा मां बनने की है।
कुछ समय बाद ठेकेदार की बात एक व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को महिला का सहायक बताया। उसने ठेकेदार से कहा कि इस काम के लिए पहले रजिस्ट्रेशन और मेंबरशिप शुल्क देना होगा। इसके बाद ठेकेदार से प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर धीरे-धीरे पैसे मांगे जाने लगे।
पीड़ित के अनुसार, दो महीने के भीतर उससे विभिन्न खातों में कुल 11 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए गए। जब उसने सवाल उठाए, तो आरोपियों ने उसे धमकाया और बाद में ब्लॉक कर दिया। ठेकेदार को तब जाकर एहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार बन गया है।
फिलहाल पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

