ads

Adsterra

छत्तीसगढ़िया समाज के सम्मान में उठी आवाज, परप्रांतीयों की अभद्रता पर कार्रवाई की मांग तेज


(CG ई खबर | विजय चौहान – संभाग ब्यूरो चीफ़) : 
कोरबा, 16 नवंबर — छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, कोरबा इकाई ने आज बालको थाना पहुंचकर एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में परप्रांतीय लोगों द्वारा छत्तीसगढ़िया पुरखाओं और समाज के प्रति की जा रही अभद्र टिप्पणियों, गाली-गलौज और अमर्यादित व्यवहार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग रखी गई है।


संगठन का आरोप

संगठनों ने आरोप लगाया है कि कुछ परप्रांतीय लोग लगातार छत्तीसगढ़िया समाज को अपमानित करने वाली बातें कर रहे हैं, जिससे पूरे समाज में आक्रोश व्याप्त है। प्रतिनिधियों का कहना है कि इस तरह का व्यवहार न केवल सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचाता है, बल्कि जानबूझकर उकसाने वाली हरकतें हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि—
यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो सर्व छत्तीसगढ़िया समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ शासन की होगी।


मुख्य मांगें

संगठन ने प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में निम्न प्रमुख मांगें रखीं—

  • परप्रांतीय व्यक्तियों द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी और गाली-गलौज करने वालों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।
  • छत्तीसगढ़िया समाज के सम्मान और गौरव की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
  • शासन-प्रशासन से अपील की गई कि छत्तीसगढ़ के राज को छत्तीसगढ़ियों के हाथों में सशक्त रूप से सौंपा जाए, ताकि स्थानीय लोग अपने हक और काम-काज को मजबूती से संचालित कर सकें।

संगठनों ने यह भी स्पष्ट किया कि वे सामाजिक सौहार्द चाहते हैं, लेकिन समाज पर लगातार हो रहे अपमान को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले की जांच का भरोसा दिलाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad





Ads




ads