नई दिल्ली (CG ई खबर | दर्री रिपोर्ट : सरस्वती मरकाम) — दिनांक 19 नवंबर 2025: जम्मू–कश्मीर के किश्तवाड़ में 14 अगस्त 2025 को आए विनाशकारी बादल फटने की घटना में कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले सीआईएसएफ के दो वीर जवानों के परिवारों को अब अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के सहयोग से, सीआईएसएफ ने शहीद कर्मियों के अग्निक परिजनों (NOK) को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के रूप में 1 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।
🔹 घटना कैसे हुई थी
14 अगस्त 2025 को 7वीं रिजर्व बटालियन, किश्तवाड़ में तैनात प्रधान आरक्षक/जीडी आनंद कुमार और प्रधान आरक्षक/जीडी एम. के. बिस्वाल चिसोती गाँव में आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी पर थे — जो गुलाबगढ़ से मचैल माता मंदिर तक 32 किमी लंबी कठिन तीर्थयात्रा मार्ग का अंतिम पड़ाव है।
इस दौरान अचानक बादल फटने से भारी बाढ़ आ गई, लेकिन खतरे के बावजूद दोनों जवानों ने अपने जीवन की परवाह किए बिना तीर्थयात्रियों को सतर्क किया और सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाना शुरू कर दिया। उनकी सूझबूझ, साहस और तेज कार्रवाई से अनेक लोगों की जान बच गई।
लेकिन दुर्भाग्यवश, मानवीय कर्तव्य निभाते हुए दोनों बाढ़ की तेज धारा में बह गए। दो दिन बाद उनके पार्थिव शरीर मिले।
इन दोनों वीरों ने कर्तव्यपालन के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया और देश को गौरवांवित किया।
🔹 SBI CAPSP के माध्यम से बढ़ा हुआ लाभ
सीआईएसएफ देश की महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के साथ-साथ वीर जवानों के परिवारों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। बल और गृह मंत्रालय की ओर से लगभग 60 लाख रुपये की अनुग्रह राशि पहले से उपलब्ध कराई जाती है।
लेकिन जवानों के परिवारों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए सीआईएसएफ ने SBI के साथ CAPSP योजना के तहत एमओयू किया है, जिसके अंतर्गत अतिरिक्त 1 करोड़ रुपये के व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा लाभ प्रदान किए जाते हैं।
🔹 कार्यक्रम में लाभ वितरण
सीआईएसएफ मुख्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम में सीआईएसएफ के महानिदेशक श्री प्रवीर रंजन ने एसबीआई अधिकारियों की उपस्थिति में —
🔸 स्वर्गीय प्रधान आरक्षक/जीडी आनंद कुमार की पत्नी श्रीमती मधु शर्मा
🔸 स्वर्गीय प्रधान आरक्षक/जीडी मनोज कुमार बिस्वाल की पत्नी श्रीमती सस्मिता बिस्वाल
को SBI CAPSP के लाभ स्वरूप चेक प्रदान किए।
इस अवसर पर डीजी सीआईएसएफ ने दोनों शहीदों के अदम्य साहस एवं त्याग को नमन किया और कहा कि —
➡️ “सीआईएसएफ सदैव वीर जवानों के परिवारों के साथ खड़ा रहेगा। उनका यह बलिदान देश कभी नहीं भूलेगा।”
🔹 कार्यक्रम में सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
🙏 CG ई खबर दोनों शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि देता है और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।
मातृभूमि की रक्षा में दिया गया उनका त्याग सदैव अविस्मरणीय रहेगा। 🇮🇳
🖋 रिपोर्ट — सरस्वती मरकाम
📍 CG ई खबर — दर्री रिपोर्ट










