कोरबा: होटल चंदेला बना सुसाइड पॉइंट! रूम नंबर 207 में युवती की संदिग्ध लाश, साथ रुका युवक फरार


कोरबा (CG ई खबर | कोरबा जिला संवाददाता : सत्या पटेल)
— कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी मुख्य मार्ग स्थित चंदेला होटल में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया। होटल के रूम नंबर 207 में एक 20 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस, एफएसएल टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।


मृतका की पहचान

पुलिस ने मृतका की पहचान संध्या दास (20 वर्ष) पिता कौशल दास, निवासी मरकीडीह (जांजगीर-चांपा) के रूप में की है।
होटल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, संध्या गुरुवार को जांजगीर निवासी राकेश कुमार मानिकपुरी के साथ होटल में ठहरी थी। दोनों ने बताया था कि वे कोरबा में एक शादी समारोह में शामिल होने आए हैं।


कमरे में मिली लाश, युवक फरार

होटल स्टाफ के मुताबिक, गुरुवार रात दोनों कमरे में लौटे थे, लेकिन शुक्रवार सुबह जब देर तक कोई हलचल नहीं हुई तो कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया।
रूम चेक करने पर युवक राकेश गायब मिला, जबकि युवती बिस्तर पर संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ी थी। तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई।


फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे।
फॉरेंसिक टीम ने कमरे से कई अहम सैंपल जुटाए हैं। पुलिस युवक राकेश मानिकपुरी को मामले में संदिग्ध मानकर उसकी तलाश तेज कर रही है। होटल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाला जा रहा है तथा स्टाफ से भी पूछताछ जारी है।


मौत के कारण का इंतजार

फिलहाल मौत का सही कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि यह आत्महत्या है, हत्या है या कोई और वजह

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad