कोरबा (CG ई खबर | कोरबा जिला संवाददाता : सत्या पटेल)— कोरबा शहर से लगे निगम क्षेत्र के रिसदी गांव में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब खेत में फसल सुरक्षा हेतु लगाए गए जाल में एक 9 फीट लंबा विशालकाय अजगर फंस गया। खेत में फसल काटने पहुंचे किसान संजय कंवर ने जाल हिलता देख पास जाकर देखा, तो अजगर बुरी तरह फंसा हुआ तड़प रहा था।
किसान ने तुरंत वन विभाग के स्नेक कैचर एवं वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम नोवा नेचर के प्रमुख जितेंद्र सारथी को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
टीम ने पहले अजगर को सावधानीपूर्वक जाल सहित सूखे स्थान पर लाया, फिर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कैची की सहायता से जाल को धीरे-धीरे काटना शुरू किया। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद करीब 8 किलो वजनी इस अजगर को सुरक्षित छुड़ा लिया गया। रेस्क्यू पूरा होते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
इसके बाद वन विभाग को सूचना देकर जितेंद्र सारथी और भूपेंद्र जगत ने नियमों के तहत अजगर को उसके प्राकृतिक आवास जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
जितेंद्र सारथी ने बताया कि खेत में पालतू जानवरों की सुरक्षा के लिए जाली लगाई गई थी, जिसमें अजगर अनजाने में फंस गया। उन्होंने कहा कि कोरबा जिले में अब लोगों में सांपों को लेकर जागरूकता बढ़ी है। ज्यादातर मामलों में लोग तुरंत रेस्क्यू टीम को सूचना देते हैं, जिससे वन्यजीव संरक्षण को बल मिलता है।
यह सफल रेस्क्यू ऑपरेशन एक बार फिर साबित करता है कि समय पर सूचना और जागरूकता से वन्य जीवों की जान आसानी से बचाई जा सकती है।

