कोरबा: 50 साल पुराने हसदेव पुल पर आवागमन बंद, बड़ी दुर्घटना की आशंका पर प्रशासन सतर्क



(CG ई खबर | कोरबा जिला संवाददाता : सत्या पटेल)

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत हसदेव नदी पर बने कुदुरमाल पुल को प्रशासन ने पूरी तरह से बंद कर दिया है। पुल की गंभीर क्षतिग्रस्त स्थिति सर्वे जांच में उजागर होने के बाद यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अब इस पुल पर न तो वाहन चल सकेंगे और न ही पैदल आवाजाही की अनुमति दी गई है।

सर्वे में खुलासा—पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है

शनिवार को सर्वे टीम जब हसदेव नदी में उतरकर पुल के नीचे निरीक्षण कर रही थी, तब पाया गया कि इसकी संरचना बेहद जर्जर और कमजोर हो चुकी है। रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि पुल किसी भी समय ढह सकता है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल उरगा थाना को आवाजाही बंद करने के निर्देश दिए, जिसके बाद पुल पर बैरिकेडिंग कर दी गई।

50 साल पुराना पुल, भारी वाहनों का दबाव बना परेशानी का कारण

सर्वमंगला कनवेरी मार्ग से उरगा को जोड़ने वाला यह पुल लगभग 50 वर्ष पुराना है। वर्षों से गुजर रहे भारी वाहनों के अत्यधिक दबाव ने इसकी आधार संरचना को नुकसान पहुंचाया। समय रहते जांच में पुल की क्षति सामने आने से बड़ा हादसा टल गया है।

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार, पुल की मरम्मत और तकनीकी पुनर्निर्माण कार्य में कम से कम तीन महीने का समय लग सकता है।

यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग जारी

हल्के वाहन – कोरबा से अन्य मार्गों का उपयोग कर सीधे आवागमन कर सकेंगे।
भारी वाहन – दर्री, ध्यानचंद चौक, रिंग रोड और बालकों मार्ग का उपयोग करते हुए उरगा की ओर आ-जा सकेंगे।

प्रशासन और PWD अलर्ट मोड में

पीडब्ल्यूडी के अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि पुल की उम्र 50 वर्षों से अधिक हो चुकी है और इसकी स्थिति अत्यधिक खराब है। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुल पर आवागमन पूरी तरह बंद किया गया है। मार्ग पर सांकेतिक बोर्ड लगा दिए गए हैं और उरगा थाना, चौकी के साथ-साथ पड़ोसी जिला जांजगीर-चांपा को भी सूचना भेज दी गई है।

इस मार्ग से बिलासपुर, रायपुर और आसपास के गांवों के भारी वाहन बड़ी संख्या में गुजरते थे, जिसके चलते दबाव और जोखिम दोनों बढ़ गए थे। प्रशासन अब वैकल्पिक मार्गों को सुचारू करने और पुल की मरम्मत कार्य जल्द शुरू करने की तैयारी में जुटा हुआ है।

CG ई खबर आपकी आवाज, आपकी खबर — 24×7।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. पुरी तरह से बंद नहीं किया गया है। एक एक कर आना जाना चल रहा है। 1 नवंबर 2025 को मै दो फोर व्हीलर को आते जाते देखा हूँ।

    जवाब देंहटाएं

Top Post Ad

Below Post Ad