(CG ई ख़बर — विजय चौहान, बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ़) : कोरबा, 03 दिसंबर (बुधवार)। शहर के हरदी बाजार बाईपास रोड से सिरकी तक बुधवार को घंटों तक भीषण जाम लगा रहा। करीब 2 से 3 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार में फंसे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोयले से भरे ट्रकों की लंबी लाइन और सड़क पर उड़ती धूल ने लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित कर दी।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस मार्ग की सड़क लंबे समय से जर्जर स्थिति में है। कोयला परिवहन लगातार जारी रहने से धूल का घना गुबार बना रहता है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतें बढ़ रही हैं। कई राहगीरों ने बताया कि इस मार्ग पर धुंध जैसी स्थिति बनने से दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है।
रहवासियों ने शासन-प्रशासन से जल्द सड़क की मरम्मत, नियमित पानी का छिड़काव, तथा भारी वाहनों के यातायात प्रबंधन के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते समाधान नहीं किया गया तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है।
इधर, घटना को लेकर अब तक यातायात विभाग या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। नागरिकों ने चेताया है कि यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अप्रिय घटना घटित होती है, तो उसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर संबंधित विभागों की होगी।


