KORBA : अवैध धान खपाने के मंसूबे प्रशासन ने किया नाकाम, संयुक्त टीम की छापेमारी में 600 क्विंटल धान जब्त, बिचौलियों में मचा हड़कंप


कोरबा (CG ई खबर | कोरबा ब्लॉक रिपोर्टर : प्रदीप रॉव) :
जिले में अवैध धान खरीद–फरोख्त के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अजीत वसंत के निर्देश पर तथा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पाली रोहित सिंह के मार्गदर्शन में पाली तहसील क्षेत्र के ग्राम मादन में संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 600 क्विंटल धान जब्त किया। इस कार्रवाई से अवैध धान खरीद–फरोख्त में शामिल बिचौलियों में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के अनुसार, तहसीलदार पाली भूषण सिंह मंडावी के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य विभाग और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने शुभम अग्रवाल के दुकान एवं गोदाम पर दबिश दी। टीम में नायब तहसीलदार सुश्री राशिका अग्रवाल, हल्का पटवारी, खाद्य निरीक्षक रविराज (पाली), तथा मंडी उपनिरीक्षक दिनेश कुमार और आकाश भारद्राज (कटघोरा) शामिल रहे।


छापेमारी के दौरान गोदाम क्रमांक 01 और 02 से कुल 1500 बोरियों में भरा लगभग 600 क्विंटल धान जब्त किया गया, जिसमें 520 क्विंटल पतला धान और 80 क्विंटल मोटा धान शामिल है। धान को मंडी एक्ट के तहत जब्त कर गोदाम को सील किया गया तथा आवश्यक प्रक्रिया के तहत धान की सुपुर्दगी शुभम अग्रवाल को दी गई।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि पाली तहसील में इससे पहले भी 1011 क्विंटल अवैध धान की जब्ती की जा चुकी है। अवैध धान संचयन रोकने के लिए ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

— CG ई खबर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad