(CG ई ख़बर - विजय चौहान - बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ़) : भिलाई, 3 दिसम्बर 2025 – वेज रिवीजन को लेकर लंबे समय से चल रही कर्मचारियों की प्रतीक्षा अब जल्द खत्म हो सकती है। SAIL के डायरेक्टर पर्सनल के.के. सिंह सोमवार को भिलाई पहुंचे, जहां उन्होंने हेड ऑफ एचआर बैठक में शामिल होने के साथ ही इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा से भी विशेष चर्चा की। आगामी 9 दिसंबर को प्रस्तावित NJCS बैठक से पहले वेज रिवीजन, रिटेंशन स्कीम और अस्पताल से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से बात हुई।
9 साल से लंबित वेज रिवीजन पर कर्मचारियों की नाराजगी
बैठक के दौरान इंटक नेताओं ने बताया कि कर्मचारियों को लगभग 9 वर्षों से वेज रिवीजन का इंतजार है, जिससे कर्मचारियों में व्यापक असंतोष है। यूनियन ने मांग रखी कि—
- एरियर,
- हाउस रेंट अलाउंस (HRA)
- और अन्य लंबित भत्तों
पर शीघ्र निर्णय लिया जाए तथा वेज रिवीजन को अंतिम रूप दिया जाए।
रिटेंशन स्कीम बंद करने पर कड़ा विरोध
भिलाई में रिटेंशन स्कीम बंद होने को लेकर यूनियन ने तीखी आपत्ति जताई। नेताओं ने कहा कि 24 रुपये प्रति वर्गफुट किराया वसूले जाने से रिटायर होने वाले एवं रिटायर कर्मचारी गंभीर आर्थिक दबाव में हैं। यूनियन ने रिटेंशन स्कीम को पुनः लागू करने की मांग उठाई।
अस्पताल कर्मियों की नौकरी सुरक्षित रखने की मांग
अस्पताल से जुड़े मुद्दों पर यूनियन ने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में अस्पताल कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा नहीं आना चाहिए। साथ ही संयंत्र के कर्मचारियों के लिए बेहतर और सुदृढ़ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
9 दिसंबर की बैठक से बड़ी उम्मीदें
चर्चा के दौरान डायरेक्टर पर्सनल के.के. सिंह ने भरोसा दिलाया कि 9 दिसंबर को होने वाली NJCS सब-कमेटी बैठक में वेज रिवीजन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा होगी और कई मुद्दों के समाधान की संभावनाएं प्रबल हैं।
SAIL कर्मचारियों की नजरें अब 9 दिसंबर को होने वाली बैठक पर टिकी हैं, जहां लंबे समय से लंबित वेज रिवीजन को लेकर कोई बड़ा निर्णय सामने आ सकता है।

