कोरबा जिले के टी.पी. नगर चौक से मानिकपुर की ओर जाने वाले मुड़ापार रोड पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। देर रात एक ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रेलर चालक को मामूली चोटें आईं, वहीं उसी समय सड़क से गुजर रहे कई राहगीर ट्रेलर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना सृष्टि हार्डवेयर के सामने हुई, जहां ट्रेलर अचानक संतुलन खो बैठा और सड़क पर पलट गया। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर रात 10 बजे के बाद भारी वाहनों की नो एंट्री समाप्त हो जाती है, जिसके बाद ट्रेलर और भारी वाहन तेज रफ्तार से दौड़ने लगते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई ट्रेलर चालक रेसिंग कार की तरह वाहन चलाते हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
घटना स्थल के आसपास राशन दुकान और मेडिकल स्टोर स्थित हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रात के समय आपातकालीन स्थिति में दवा या जरूरी सामान लेने सड़क पार करना भी जोखिम भरा हो जाता है, क्योंकि तेज रफ्तार ट्रेलर अचानक सामने आ जाते हैं।
लोगों ने यातायात विभाग से ऐसे लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही शहर क्षेत्र में आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए भारी वाहनों की नो एंट्री रात 11 बजे तक किए जाने की मांग भी उठाई जा रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि समय रहते प्रशासन ने कदम नहीं उठाया तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।











