ads

Adsterra

चैतुरगढ़ पहुंचा दंतैल, कुदमुरा रेंज में दाखिल हुए 3 हाथी गांवों में अलर्ट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल


(CG ई खबर | दर्री ब्लॉक रिपोर्टर : सरस्वती मरकाम)

कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत जटगा रेंज में घूम रहा दंतैल हाथी अब चैतुरगढ़ पहाड़ी क्षेत्र में पहुंच गया है। वहीं धरमजयगढ़ वनमंडल से 3 हाथी कुदमुरा रेंज में प्रवेश कर चुके हैं। इसके साथ ही कोरबा वन मंडल में हाथियों की कुल संख्या बढ़कर 14 हो गई है। वन विभाग ने हाथी प्रभावित क्षेत्रों के आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है।

पाली रेंज के रतखंडी, पहाड़गांव और जेमरा गांवों में लंबे समय बाद दंतैल हाथी की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार सुबह जंगल के बीच खेतों में हाथियों के ताज़ा पदचिह्न देखे गए, जिसके बाद तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई।

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की पुष्टि की और आसपास के गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की। ग्रामीणों को रात के समय घर से बाहर न निकलने, अकेले जंगल की ओर न जाने और किसी भी स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।

वन विभाग के अनुसार कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में वर्तमान में 53 से अधिक हाथी विचरण कर रहे हैं। इनमें से एक दंतैल हाथी झुंड से अलग होकर घूम रहा है, जबकि कुदमुरा रेंज में पहुंचे तीनों हाथी भी दंतैल बताए जा रहे हैं। वन विभाग द्वारा लगातार निगरानी और गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad






Ads





ads