CHHATTISGARH | January 10, 2026
(कोरबा | CG ई खबर जिला संवाददाता: नारायण चंद्राकर)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते तीन दिनों के भीतर राज्य के अलग-अलग जिलों में हुए भीषण सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई, जिससे प्रदेश में यातायात सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
राजधानी रायपुर में एक अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
वहीं अंबिकापुर जिले में एक ऑटो चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और ऑटो सीधे एक ट्रक के नीचे जा घुसा। इस दर्दनाक हादसे में ऑटो सवार की मौके पर ही जान चली गई।
इसी तरह दुर्ग जिले में एक युवक को तेज़ रफ्तार हाइवा वाहन ने रौंद दिया, जिससे उसकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की गति अत्यधिक तेज़ थी।
सूचना मिलते ही संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुँची और तीनों मामलों में शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने दुर्घटनाओं के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से आम जनता में गहरा रोष और चिंता है। लोगों का कहना है कि तेज़ रफ्तार, लापरवाही और यातायात नियमों की अनदेखी इन हादसों की मुख्य वजह बनती जा रही है। नागरिकों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की है।











