(CG ई खबर | प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल)
कोरबा। जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ विश्वासघात करते हुए नशे की हालत में न सिर्फ उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए, बल्कि अपने चार दोस्तों को बुलाकर उनसे भी दुष्कर्म करवाया। इस जघन्य अपराध में डायल 112 वाहन का चालक भी शामिल पाया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हैं।
घटना 8 जनवरी की रात की बताई जा रही है। मुख्य आरोपी तरुण श्रीवास (21 वर्ष) निवासी बांकीमोंगरा, पहले से विवाहित है और उसकी पत्नी गर्भवती है। इसके बावजूद वह अपनी पूर्व प्रेमिका के संपर्क में बना हुआ था। 8 जनवरी को तरुण ने युवती को फोन कर मिलने बुलाया और उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर गजरा स्थित एसईसीएल ऑफिसर कॉलोनी ले गया।
यहां तरुण का परिचित और डायल 112 वाहन का चालक भुवन साहू कॉलोनी के एक मकान में रहता है, जिसे विश्राम हेतु उपयोग में रखा गया था। युवती तरुण और भुवन दोनों को जानती थी। तरुण के कहने पर वह भुवन के मकान में गई, जहां उसे धोखे से शराब पिलाई गई। नशे की हालत में तरुण ने उसके साथ जबरन संबंध बनाए और इसके बाद भुवन साहू से भी दुष्कर्म करवाया।
इतना ही नहीं, तरुण ने फोन कर अपने तीन अन्य साथियों को भी मौके पर बुलाया, जिन्होंने बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने विरोध किया, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
डराया-धमकाया, थाने में नहीं लिखी गई रिपोर्ट, एसपी के हस्तक्षेप से दर्ज हुई FIR
पीड़िता के अनुसार, घटना के बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को कहा। किसी तरह वह वहां से निकलकर अपने घर पहुंची, जहां वह अपनी बहन के साथ किराए के मकान में रहती है। उसने पूरी घटना बहन और मकान मालकिन को बताई।
9 जनवरी की सुबह पीड़िता बांकीमोंगरा थाना रिपोर्ट लिखाने पहुंची, लेकिन उसे बाद में आने कहकर लौटा दिया गया। इसके बाद पीड़िता सीधे जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एसपी सिद्धार्थ तिवारी को पूरी घटना बताई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल सिविल लाइन रामपुर थाना में शून्य पर एफआईआर दर्ज करवाई, पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
दो आरोपी गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी
एएसपी नीतिश ठाकुर एवं दर्री सीएसपी विमल कुमार पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी तरुण श्रीवास और भुवन साहू को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपी गणपत दास सहित दो युवक अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
सिविल लाइन थाना में शून्य पर अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण डायरी अग्रिम विवेचना हेतु बांकीमोंगरा थाना भेजी गई है। बांकीमोंगरा थाना में आरोपियों के विरुद्ध धारा 123, 324(4), 351(2), 70, 87-BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।











