(CG ई खबर | दर्री ब्लॉक रिपोर्टर : सरस्वती मरकाम)
कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक और चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां स्कूल से घर लौट रही एक नाबालिग छात्रा के साथ शादीशुदा युवक ने अश्लील हरकत करने की कोशिश की। घटना सीएसईबी कॉलोनी क्षेत्र की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय विक्की श्रीवास निवासी अयोध्यापुरी ने छात्रा को रास्ते में रोककर समय पूछने के बहाने अभद्रता शुरू की और छेड़छाड़ का प्रयास किया। छात्रा ने खतरे को भांपते हुए शोर मचाया, जिससे आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने तत्काल दर्री थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी विक्की श्रीवास को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के माता-पिता की शिकायत पर थाना दर्री में मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस संबंध में कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर ने बताया कि दर्री थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है तथा आरोपी के खिलाफ विधि अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।
घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोगों ने नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की है।









