(CG ई खबर | कोरबा जिला संवाददाता: नारायण चंद्राकर)
छत्तीसगढ़/बिलासपुर। जिले में आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएं तो लगातार सामने आ ही रही हैं, लेकिन अब पालतू कुत्तों से भी आमजन की सुरक्षा खतरे में पड़ती नजर आ रही है। चिंताजनक बात यह है कि कई मामलों में पालतू कुत्तों के मालिक स्वयं भी हिंसक रवैया अपनाते हुए गाली-गलौज, मारपीट और धमकी तक पर उतर आए हैं।
पुलिस के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति के पालतू जानवर से किसी अन्य व्यक्ति को चोट पहुंचती है, तो भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 291 के तहत दोषी पाए जाने पर 6 माह तक की जेल या जुर्माने का प्रावधान है। बावजूद इसके कई लोग लापरवाही बरतते हुए अपने पालतू कुत्तों को खुला छोड़ रहे हैं।
क्रिकेट खेलते बच्चों पर पालतू कुत्ते का हमला
विरोध करने पर महिला ने की गाली-गलौज
सिटी कोतवाली क्षेत्र के कतियापारा दुर्गा चौक में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान गेंद पड़ोसी के घर के पास चली गई, जिसे लेने गए बच्चों पर वहां मौजूद पालतू कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया।
इस हमले में स्लोक देवांगन और आलोक देवांगन के पैरों में गंभीर चोटें आईं और खून निकलने लगा। बच्चों के परिजनों ने जब इलाज के लिए इंजेक्शन लगवाने की बात कही, तो कुत्ते की मालकिन सुनीता गढ़ेवाल ने कथित तौर पर गाली-गलौज शुरू कर दी।
मामले में प्रार्थी प्रियंका इंदवा की शिकायत पर पुलिस ने कुत्ते की मालकिन के खिलाफ धारा 291 और 296 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
दो माह में पिता-पुत्र दोनों को काटा कुत्ते ने
शिकायत करने पर दी धमकी
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला धुरीपारा में राजमिस्त्री का काम करने वाले पिंटू कोशले को मोहल्ले के पालतू कुत्ते ने जांघ पर काट लिया। पीड़ित ने बताया कि इससे पहले इसी कुत्ते ने उनके बेटे को भी काटा था।
आरोप है कि कुत्ते का मालिक शुभम मिरी अक्सर कुत्ते को खुला छोड़ देता है और शिकायत करने पर धमकी देता है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने पालतू जानवर पालने वालों से अपील की है कि वे अपने कुत्तों को सुरक्षित तरीके से बांधकर रखें और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सावधानी बरतें। लापरवाही बरतने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।









