(CG ई खबर | जिला संवाददाता: नारायण चंद्राकर)
छत्तीसगढ़ कोरबा रक्षा अलंकरण कीर्ति चक्र से सम्मानित वीर अमर शहीद सब-इंस्पेक्टर पुलिस दीपक भारद्वाज की प्रतिमा के विधिवत अनावरण को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की।
पूर्व विधायक एवं जननेता निर्मल सिंहा के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल 14 जनवरी 2026, दिन बुधवार, दोपहर 12:00 बजे मुख्यमंत्री निवास, रायपुर पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में कवि वर्मा (जनपद अध्यक्ष, जनपद पंचायत मालखरौदा), अंचल के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद गबेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मालखरौदा जगदीश चंद्र, तथा शहीद के पिता राधेलाल भारद्वाज (गुरुजी) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रतिनिधिमंडल से अत्यंत सहज, सरल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा की और शहीद दीपक भारद्वाज की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति प्रदान की।
इसके पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी से भी मुलाकात कर प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया, जिस पर उन्होंने भी सहर्ष सहमति व्यक्त की।
उल्लेखनीय है कि शहीद सब-इंस्पेक्टर दीपक भारद्वाज की प्रतिमा स्थापित हुए दो वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक उसका विधिवत अनावरण नहीं हो पाया था। मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री की सहमति के बाद शीघ्र ही प्रतिमा अनावरण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।









