रायपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर बलौदाबाजार लाई गई पुलिस, 2 दिन की रिमांड मंजूर
छत्तीसगढ़ | कोरबा
(CG ई खबर जिला संवाददाता: नारायण चंद्राकर)
बलौदाबाजार आगजनी और हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उन्हें रायपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर बलौदाबाजार लाकर सीधे न्यायालय में पेश किया।
कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड को दी मंजूरी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी अमित बघेल की 2 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अब पुलिस हिरासत में उनसे हिंसा और आगजनी की साजिश, उनकी भूमिका, संगठनात्मक गतिविधियों और अन्य आरोपियों से संबंधों को लेकर गहन पूछताछ की जाएगी।
पहले भी हो चुकी हैं कई बड़ी गिरफ्तारियां
गौरतलब है कि इस मामले में पहले ही छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय यादव और जोहर पार्टी के सचिव दिनेश वर्मा की गिरफ्तारी हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में आने वाले दिनों में और भी बड़े नामों पर कार्रवाई संभव है।
अब तक 198 आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
बलौदाबाजार हिंसा प्रकरण में अब तक कुल 198 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस और प्रशासन द्वारा जांच व विवेचना लगातार जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।









