(CG ई खबर | जिला संवाददाता : नारायण चंद्राकर)
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के कार्यालय में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग कार्यालय के भंडार कक्ष में लगी, जहां बड़ी संख्या में महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज रखे गए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थीं कि करीब एक किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थीं। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। साथ ही शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भंडार कक्ष में रखे कई पुराने और महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो चुके थे।
जानकारी के मुताबिक, आग की चपेट में कार्यालय की अहम फाइलें, पुरानी रिपोर्टें, कर्मचारियों से जुड़े रिकॉर्ड सहित कई प्रशासनिक दस्तावेज नष्ट हो गए हैं। इन दस्तावेजों के जलने से विभागीय रिकॉर्ड को भारी नुकसान पहुंचा है।
राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। समय रहते सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी और आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जाएगा। साथ ही विभाग को हुए नुकसान का आकलन कर आगे की कार्ययोजना बनाई जाएगी, ताकि शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्य प्रभावित न हों।
CG ई खबर इस मामले पर आगे भी नजर बनाए रखेगा।









