राजस्थान (CG ई खबर) राजस्थान के भिवाड़ी में पुलिस ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर रौब झाड़ने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी काले रंग की स्कॉर्पियो वाहन पर “पुलिस” लिखवाकर थाने पहुंचा और स्वयं को एसपीजी में एआईजी (AIG) रैंक का अधिकारी बताने लगा।
थाने पहुंचते ही आरोपी ने खुद के लिए VIP कमरे में रात ठहरने की मांग की, जिससे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को शक हुआ। इसके बाद जब उससे पहचान पत्र और तैनाती से संबंधित जानकारी मांगी गई, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
पुलिस द्वारा की गई गहन पूछताछ में आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के निवासी सौरभ कुमार के रूप में हुई, जो वर्तमान में दिल्ली में रह रहा था। जांच के दौरान उसके पास मौजूद आईपीएस पहचान पत्र पूरी तरह फर्जी पाया गया और पुलिस रिकॉर्ड में भी इस नाम व पद का कोई अधिकारी दर्ज नहीं मिला।
मामले की पुष्टि होते ही भिवाड़ी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने और सरकारी पद का दुरुपयोग करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने फर्जी आईपीएस आईडी कार्ड के साथ-साथ “पुलिस” लिखी स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त कर लिया है।
फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी इससे पहले कहीं और इस तरह की ठगी या रौब झाड़ने की घटनाओं में शामिल रहा है या नहीं।









