कोरबा (CG ई खबर | प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल): बांकीमोंगरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं. 24 में जर्जर और खतरनाक रूप से झुके विद्युत पोल लोगों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं। गांधी चौक और ठेकेदार मोहल्ला क्षेत्र में लगे ये पोल किसी भी समय गिर सकते हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।
वार्ड नं. 24 के पार्षद राजकुमार ने 25 मई 2025 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) को एक लिखित आवेदन देकर इन पोलों को बदलने की मांग की थी। आवेदन की प्रतिलिपि CSPDCL दर्री ज़ोन को भी भेजी गई थी।
मगर हैरानी की बात यह है कि आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। सवाल उठ रहा है कि आखिर CSPDCL और नगर पालिका इस मामले को लेकर इतनी उदासीन क्यों हैं? क्या विभाग किसी अप्रिय घटना का इंतजार कर रहा है?
स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में यह खतरा और बढ़ गया है। जर्जर पोलों से करंट फैलने और गिरने की आशंका बनी रहती है। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो किसी भी हादसे की जिम्मेदारी संबंधित विभागों की होगी।