पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा ने किया वितरण
बांकीमोंगरा, 5 अगस्त | CG ई खबर — नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में आज प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत 26 पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा ने की।
इस अवसर पर श्रीमती झा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 53 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से प्रथम चरण में 26 हितग्राहियों के स्वीकृति पत्र पालिका को प्राप्त हुए हैं। शेष पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र आगामी दिनों में वितरित किए जाएंगे।
पालिका अध्यक्ष ने कहा, "प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है कि हर नागरिक का घर पक्का हो। इस दिशा में बांकीमोंगरा में आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। हमारी कोशिश है कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनता तक पहुंचे।"
उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव और स्थानीय विधायक श्री प्रेमचंद पटेल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है और नगर पालिका हर कदम पर तत्पर है।
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।