कोरबा जिला जेल ब्रेक मामला: दो बंदी गिरफ्तार, जेलर समेत तीन प्रहरी सस्पेंड


कोरबा (CG ई खबर) : 
कोरबा जिला जेल से 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हुए चार बंदियों में से दो को पुलिस ने रायगढ़ जिले से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में लापरवाही बरतने पर जेलर विजया नंद और तीन जेल प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

फरारी की चौंकाने वाली साजिश
फरारी के बाद बंदियों ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए मोबाइल लोकेशन का सहारा लिया। उन्होंने एक अन्य व्यक्ति को राज्य से बाहर भेजकर उसके जरिए परिजनों से बातचीत करवाई, ताकि पुलिस को गलत लोकेशन मिले।

पुलिस ने बढ़ाई जांच-पड़ताल
पुलिस को बंदियों की साजिश पर शक हुआ। सीसीटीवी फुटेज, नाकेबंदी और सटीक रणनीति से पुलिस ने राजा कंवर और एक अन्य बंदी को रायगढ़ से दबोच लिया।

जेलर समेत चार सस्पेंड
डीआईजी जेल एसएस तिग्गा ने बताया कि बंदियों के फरार होने की गंभीरता को देखते हुए जेलर विजया नंद, प्रहरी ईश्वर पटेल, राजेश घृतलहरे और विक्रम प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

25 फीट ऊंची दीवार, करंट वाले तार भी नहीं रोक पाए
जेल के भीतर गौशाला में ड्यूटी कर रहे बंदियों ने कंबल की रस्सी और लोहे की रॉड की मदद से फरारी की योजना बनाई। दीवार के ऊपर लगे करंट वाले तारों की सप्लाई उस वक्त बंद थी, जिसका फायदा उठाकर वे कूदकर भाग निकले।

फरार बंदी कौन-कौन?

  1. चंद्रशेखर राठिया - रायगढ़ निवासी (पॉक्सो आरोपी)
  2. दशरथ सिदार - पोड़ी बहार निवासी
  3. राजा कंवर - भुलसीडीह निवासी (गिरफ्तार)
  4. सरना सिंकु - बालको निवासी

₹10,000 का इनाम भी घोषित
पुलिस ने फरार बंदियों की जानकारी देने वालों के लिए ₹10,000 का इनाम घोषित किया है। फिलहाल दो बंदी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

जेल प्रशासन पर गंभीर सवाल
फरारी के इस मामले ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad




Below Post Ad

ADS