कांकेर: बाइक के शौक में प्रेमी जोड़े ने की 2 लाख की चोरी, 48 घंटे में चढ़े पुलिस के हत्थे
कांकेर। (CG ई खबर) : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में प्रेम कहानी अपराध में बदल गई। हल्बा चौकी क्षेत्र में एक युवती ने अपने प्रेमी की बाइक खरीदने की जिद पूरी करने के लिए अपने ही परिचित के घर से 2 लाख की चोरी कर डाली। पुलिस ने महज 48 घंटे में प्रेमी-प्रेमिका दोनों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी की पूरी रकम व जेवर बरामद कर लिए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 अगस्त को कन्हैया पटेल चौकी हल्बा पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 अगस्त की रात वे डूमरपानी से बाजार में सब्जी बेचने गए थे। रात करीब 8 बजे घर लौटने पर देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और घर का सामान बिखरा पड़ा था। कमरे के अंदर रखी दो पेटियां खुली मिलीं। संदूक में रखे 95 हजार रुपये नगद, 1 नग सोने का मंगलसूत्र, 1 नग सोने का मराठी माला, 1 जोड़ी सोने के कान के टॉप्स, 1 नग चांदी का करधनी और 1 जोड़ी चांदी की पायल गायब थी। अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध क्रमांक 82/2025 धारा 305(ए), 331(3) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
जांच में सामने आया कि डूमरपानी गांव की रहने वाली करुणा पटेल का गांव के ही ताम्रध्वज विश्वकर्मा से छह साल से प्रेम संबंध था। हाल ही में ताम्रध्वज ने करुणा से बाइक खरीदने की इच्छा जताई थी, लेकिन पैसे की कमी थी। प्रेमी का सपना पूरा करने के लिए करुणा ने चोरी की योजना बनाई और 8 अगस्त को दोनों ने वारदात को अंजाम दिया।
वारदात के समय ताम्रध्वज घर के बाहर चौकीदारी करता रहा, जबकि करुणा ने कुल्हाड़ी से ताला तोड़कर नकदी और जेवर चोरी कर लिए। चोरी के पैसों से करुणा ने ताम्रध्वज को बाइक खरीदने के लिए रकम दे दी थी। पुलिस ने दोनों को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा और पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ। एडिशनल एसपी दिनेश सिन्हा ने बताया कि चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया है और दोनों को जेल भेज दिया गया है।