मस्तूरी बिलासपुर (CG ई खबर) : थाना क्षेत्र मस्तूरी अंतर्गत मल्हार चौकी के ग्राम कुटेला में बुधवार को खेत की मेढ़ को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। इस घटना में एक वृद्ध किसान छेदू कुर्रे और उसकी पत्नी अंजोरा बाई कुर्रे गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, कुटेला निवासी अजय कुर्रे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके माता-पिता खेत में निदा कोड़ा (घास) उखाड़ रहे थे, तभी पास के खेत मालिक रत्नु कुर्रे ने मेढ़ से कुछ मिट्टी बह जाने पर नाराज़ होकर छेदू कुर्रे से गाली-गलौच शुरू कर दी। मना करने पर वह घर चला गया, लेकिन कुछ देर बाद अनिल कुर्रे, विश्राम कुर्रे, उषा कुर्रे सहित अन्य लोगों के साथ वापस लौटकर हमला कर दिया।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उषा कुर्रे ने टांगी से हमला किया जबकि अनिल, विश्राम व अन्य ने लाठियों से बुरी तरह पीटा। बीच-बचाव करने पहुंचीं अंजोरा बाई को भी पीटा गया, जिससे उनके हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं। छेदू कुर्रे के सिर, घुटने और हाथ में गंभीर चोटें लगी हैं। लहूलुहान अवस्था में परिजन उन्हें तत्काल मस्तूरी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज किया गया।
घटना की शिकायत पर मस्तूरी थाना अंतर्गत मल्हार चौकी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल दंपति की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
स्थान: ग्राम कुटेला, थाना मस्तूरी
घायल: छेदू कुर्रे, अंजोरा बाई कुर्रे
आरोपी: रत्नु कुर्रे, अनिल, विश्राम, उषा व अन्य
धारा: BNS की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत मामला दर्ज