कोरबा/कटघोरा (CG ई खबर | प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल) : कुसमुण्डा से कोरबा जाने वाले मुख्य मार्ग पर इमली छापर चौक के पास बीते कई दिनों से एक बड़ा गड्ढा हादसों की वजह बना हुआ है। गड्ढे में पानी भर जाने के कारण वाहन चालकों को खतरे का अंदेशा नहीं हो पाता और आए दिन राहगीर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
इस संबंध में ग्राम नराईबोध के निवासी व भू-स्थापित जनप्रतिनिधि राधेश्याम कश्यप ने जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि यह मार्ग कुसमुण्डा से कोरबा आने-जाने का मुख्य मार्ग है, लेकिन गड्ढे के कारण आए दिन आमजन, खासकर दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
राधेश्याम कश्यप ने यह भी बताया कि उक्त मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था नहीं है, जिससे रात के समय राहगीरों को गंभीर परेशानी होती है, खासकर आपात स्थिति में कोरबा अस्पताल पहुंचने में काफी दिक्कत आती है।
उन्होंने मांग की है कि:
-
इमली छापर-चौक के पास सड़क के गड्ढे को तत्काल रिपेयर किया जाए
-
मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए
स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनज़र जिला प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।