कोरबा (CG ई खबर): कोरबा जिले के सर्वमंगला क्षेत्र के नागरिकों ने सड़क पर धूल-डस्ट की सफाई और प्राचीन रानी गुफा व हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर प्रशासन और एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। क्षेत्रवासियों ने जिला कलेक्टर, एसडीएम कटघोरा, नगर निगम कोरबा, महापौर और एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि यदि 10 दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो 10 नवंबर 2025 को चक्काजाम किया जाएगा।
निवेदन में बताया गया है कि बीते दो वर्षों से सर्वमंगला मंदिर से नहर मार्ग जटराज बसाहट तक धूल सफाई और पानी छिड़काव की मांग लगातार की जा रही है। कई बार आवेदन, धरना और भूख हड़ताल के बावजूद एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन और प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। धूल की मोटी परत के कारण क्षेत्रवासियों को आवाजाही में कठिनाई हो रही है और कई दुर्घटनाएं भी घट चुकी हैं।
इसके अलावा, नागरिकों ने कहा है कि रेलवे ब्रिज निर्माण के दौरान ठेका कंपनी ने प्राचीन रानी गुफा और बजरंगबली मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंची है। शिकायत के बाद कंपनी ने जीर्णोद्धार का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक सफाई और पुनर्निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया।
साथ ही, सर्वमंगला मंदिर के पास रेलवे ब्रिज के नीचे लगभग 50 मीटर सड़क बेहद जर्जर स्थिति में है, जिसके तत्काल डामरीकरण की मांग की गई है।
क्षेत्रवासियों ने कहा है कि यदि 10 दिनों के भीतर उक्त समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ, तो वे 10 नवंबर 2025 को सड़क पर उतरकर चक्काजाम करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन की होगी।

