ads

Adsterra

मध्य प्रदेश के खंडवा में कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोगों की मौत हो गई है


CG
ई ख़बर की ब्रेकिंग न्यूज़: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावत गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां गणगौर माता के विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करने के लिए  8 लोग उतरे थे जिनकी की मौत हो गई है। सूत्रों की माने तो हादसे की वजह कुएं के अंदर मीथेन गैस का रिसाव बताया जा रहा है।

कोंडावत गांव में गणगौर माता के जवारों का विसर्जन करने के लिए 8 लोग कुआ की सफाई के लिए उतरे थे। बुधवार को ग्रामीण 150 साल पुराने सार्वजनिक कुएं की सफाई करने के लिए उतरे थे, लेकिन कुएं में जमा मीथेन गैस के संपर्क में आते ही दम घुटने से उतरे हुए 8 लोगो की मौत हो गई।

इन लोगों ने गवाई जान 

इस दुखद हादसे में मृतकों की पहचान मोहन पिता मंसाराम (पूर्व सरपंच) उम्र 55 वर्ष, अनिल पिता आत्माराम पटेल उम्र 30 वर्ष, शरण पिता सुखराम उम्र 30 वर्ष, अर्जुन पिता गोविंद उम्र 35 वर्ष, गजानंद पिता गोपाल उम्र 25 वर्ष, बलिराम पिता आशाराम उम्र 36 वर्ष, राकेश पिता हरि उम्र 22 वर्ष, अजय पिता मोहन उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है।



4-4 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा

जिला कलेक्टर द्वारा मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की गई है। जिला कलेक्टर ने कुएं में डूबकर जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इस हृदय विदारक हादसे के पश्चात पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के बुजुर्गों से मिली जानकारी के अनुसार इस कुएं का उपयोग सालों से त्योहारों पर मूर्ति और जवारे विसर्जन के लिए किया जाता है, लेकिन इस बार यह बड़े हादसे का कारण बन गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad






Ads





ads