ads

Adsterra

गेवरा खदान में बड़ा हादसा: मालगाड़ी से टकराया लोडर, ऑपरेटर की मौके पर मौत


कोरबा (CG ई खबर):
एसईसीएल की गेवरा परियोजना खदान में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, पहली पाली में रेलवे साइडिंग क्षेत्र में कार्यरत निजी कंपनी एम/एस एसीबी का एक लोडर ऑपरेटर मालगाड़ी में कोयला लोड कर रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेन के गतिमान हो जाने से लोडर ट्रेन से टकरा गया, जिससे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ जब मालगाड़ी के डिब्बों में कोयला भरने का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि ऑपरेटर लोडर को पीछे करते समय अनजाने में रेलवे लाइन के अत्यधिक करीब पहुंच गया और तभी ट्रेन के आने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि लोडर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक लोडर के अंदर ही दब गया।

घटना की सूचना मिलते ही गेवरा प्रबंधन एवं सुरक्षा दल मौके पर पहुंचे और चालक को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। वहीं सहकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए रेलवे साइडिंग क्षेत्र में कार्य के दौरान सतर्कता और स्पष्ट संकेत व्यवस्था की मांग की है। प्रबंधन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

📍 स्थान: गेवरा परियोजना, कोरबा
📅 घटना का समय: रविवार सुबह लगभग 9 बजे
📰 स्रोत: CG ई खबर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad






Ads





ads