(विजय चौहान — बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ़) : कोरबा, हरदी बाजार। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उतरदा में पदस्थ डॉ. जी. आर. प्रभुवा एवं माता श्रीमती गायत्री देवी की बेटी प्रांशी प्रभुवा ने शानदार सफलता हासिल की है। प्रांशी का चयन एमबीबीएस के लिए श्री रावतपुरा मेडिकल कॉलेज, नया रायपुर में हुआ है। उनके चयन की खबर से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है।
🎓 प्रांशी की शैक्षणिक उपलब्धि
कुमारी प्रांशी ने कक्षा पहली से बारहवीं तक की शिक्षा सेंट थॉमस स्कूल, दीपका से पूरी की। प्रारंभ से ही पढ़ाई में मेधावी रहीं प्रांशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और परिवार के सहयोग को दिया है।
🌟 शुभकामनाओं का सिलसिला
इस उपलब्धि के बाद आज प्रांशी के घर एवं नगर में हर्षोल्लास का माहौल है। परिवार, रिश्तेदारों, मित्रों और शुभचिंतकों ने प्रांशी को बधाइयाँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही सभी को आशा है कि जैसे प्रांशी के पिता क्षेत्र में समर्पित होकर स्वास्थ्य सेवाएँ दे रहे हैं, वैसे ही प्रांशी भी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर क्षेत्र के मरीजों की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।
✨ सीजी ई खबर की ओर से प्रांशी प्रभुवा को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएँ।









