ads

Adsterra

किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, बोलेरो वाहन जब्त कबीरधाम/कोरबा, छत्तीसगढ़


(CG ई खबर | जिला संवाददाता: नारायण चंद्राकर)

कबीरधाम जिले में पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना बोड़ला क्षेत्र से दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 26.860 किलोग्राम गांजा तथा तस्करी में प्रयुक्त महिंद्रा बोलेरो वाहन जब्त किया गया है। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग 25.34 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 जनवरी को बोड़ला थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ तस्कर बोलेरो वाहन में गांजा की तस्करी कर रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने बोड़ला क्षेत्र में घेराबंदी कर संदिग्ध बोलेरो वाहन को रोका। वाहन की तलाशी के दौरान उसमें बना सीक्रेट चैंबर सामने आया। चैंबर खोलने पर उसमें 25 पैकेट गांजा बरामद किया गया, जिसे आरोपी छिपाकर परिवहन कर रहे थे।

मौके पर ही पुलिस ने गांजा और बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया। जब्त गांजा की कीमत करीब 13,34,000 रुपये तथा बोलेरो वाहन की कीमत लगभग 12,00,000 रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. लाला चर्मकार, पिता कामता प्रसाद चर्मकार, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम जवा, थाना जवा, जिला रीवा (मध्य प्रदेश)
  2. राधिका मल्ला, पिता रामचंद्र मल्ला, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम जवा, थाना जवा, जिला रीवा (मध्य प्रदेश)

आरोपियों के पास से महिंद्रा बोलेरो (सफेद रंग), क्रमांक MP 17 ZJ 6484 जब्त की गई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है तथा इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad





Ads




ads